बदायूं, अगस्त 31 -- कादरचौक ब्लॉक के एक गांव की महिला प्रधान के बेटे का दबंगई भरा ऑडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ऑडियो में प्रधान का बेटा विद्यालय के प्रधानाध्यापकसे मात्र एक हजार रुपये कमीशन के लिए जमकर गालीगलौज करता सुनाई दे रहा है। इतना ही नहीं, वह खुलेआम पुलिस कर्मियों तक को गरियाने से नहीं चूकता। वायरल ऑडियो में प्रधान का बेटा प्रधानाध्यापक से बेहूदगी करते हुए यह तक कहता सुनाई दे रहा है। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक के परिवार की महिला ने फोन लिया तो युवक ने उनसे भी बदसलूकी की और धमकी दी। यह बात सुनकर ग्रामीणों में और आक्रोश फैल गया है। प्रधान पुत्र की इस करतूत से गांव के लोग शिक्षा व्यवस्था और सरकारी तंत्र पर सवाल उठाने लगे हैं। प्रधानाध्यापक ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिक्षा व्यवस्था पर ...