पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को नावा बाजार बीआरसी में सभी कोटि के स्कूलों के हेडमास्टर व शिक्षकों को प्रशस्त एप का प्रशिक्षण दिया गया। 62 सहायक शिक्षक व हेडमास्टर को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रयास दिव्यांग विद्यार्थियों की पहचान कराने और उन्हे सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। प्रशिक्षक देते हुए समावेशी शिक्षा के प्रभारी राजीव कुमार चौबे, रिसोर्स शिक्षक विनोद कुमार व प्रशांत चौबे ने दिव्यांग बच्चों के चिह्नित करने के लिए बनाए गए प्रशस्त एप की विशेषता को बताया। प्रशिक्षकों ने कहा कि यह एप, शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने में मदद करता है। शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे स्कूल स्तर पर ही दिव्यां...