पटना, जून 14 -- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटि के चेयरमैन तेजस्वी यादव को बड़ी नसीहत दी है। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा है कि हर दल अपना अपना उम्मीदवार तय करने में सक्षम है। आप हेडमास्टर मत बनिए। कांग्रेस में कौन-कौन चुनाव लड़ेगें यह पार्टी के प्रभारी और नेता तय करेंगे। तेजस्वी के सीएम फेस के बाद प्रत्याशी चयन को लेकर भी महागठबंधन की आंतरिक तनातनी बाहर आ रही है। कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव सिर्फ कमेटि के चेयरमैन हैं। सीएम फेस अभी तय नहीं हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 जून को तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सभी दल अपने अपने दावे वाले चुनाव क्ष...