सहरसा, मई 19 -- महिषी एक संवाददाता । गत शनिवार को मध्य विद्यालय कुंदह के हेडमास्टर द्वारा कोसी नदी में वित्तीय वर्ष 24- 25 का सरकारी पाठ्य पुस्तक फेंकने के मामले की शिकायत को विभाग ने गम्भीरता से लिया। घटना की सूचना के तुरंत बाद बीडीओ सह बीईओ सुशील कुमार स्कूल पर पहुंचे और घटना की जांच के बाद स्कूल के हेडमास्टर सुरेश कुमार पर छात्र/छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने, सरकारी सम्पत्ति को जानबुझ कर नष्ट करने, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्व का दुरूपयोग, मनमानेपन एवं सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाते जलई ओपी में केस दर्ज कराया है। जांच के समय स्कूल में मौजूद सैकड़ों महिला पुरुषों ने हेडमास्टर पर किताब बहाने के अतिरिक्त मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की भी शिकायत की। जांच के दौरान प्रधानाध्यापक ने पुछताछ में कहा कि कमरे के अभाव में मेरे द्वारा ऐसा किया गया...