गढ़वा, मार्च 2 -- मझिआंव(गढ़वा), प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल पुरहे के प्रभारी हेड मास्टर सत्येंद्र सिंह पर आधा दर्जन बच्चों को बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है। घटना के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पुरहे-बिशुनपुरा सड़क को जाम कर दिया। शनिवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सड़क जाम के कारण आवागमन ठप रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ प्रमोद कुमा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज सहित अन्य पदाधिकारियों ने अभिभावकों को समझाकर जाम हटवाया। उसके बाद पदाधिकारियों ने अभिभावकों से वार्ता कर मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सूचना पर पहुंचे समाजसेवी सतीश ठाकुर ने बताया कि लाइब्रेरी से कुछ सामान की चोरी हुई थी। उक्त सामान पुआल में छुपाकर रखा गया था। बच्चों को उक्त सामान मिलने पर उसकी ...