अयोध्या, जुलाई 3 -- अयोध्या संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात एक शख्स के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम सुबह से ही घर का मुख्य दरवाजा बंद करवा पांच-पड़ताल में जुटी है। टीम के छापे तथा जाँच को लेकर शहर क्षेत्र में हलचल रही और हर तरफ कयासों का दौर जारी है। बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक विद्यालय मरौचा पूर्व में बतौर प्रधानध्यापक तैनात संतोष झा अपने परिवार के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में गुलाबबाड़ी के पास रहते हैं। उनके पिता पूर्व में यहीं पुरातत्व विभाग में तैनात थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार की सुबह केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) के भ्र्ष्टाचार निरोधक इकाई ( एंटी करप्शन यूनिट) की टीम गुलाबबाड़ी स्थित प्रधानाध्यापक संतोष झा के घर पहुंची तो परिवार के टीम के...