मथुरा, नवम्बर 4 -- मांट क्षेत्र के गांव कूपगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में हैड मास्टर की कक्षा में हृदयाघात आने से मौत हो गयी। क्षेत्र के गांव दौलतपुर के हाल निवासी बलदेव सुरेश सिंह देशवार (45) भीम बांगर ग्राम पंचायत के खंड कूपगढ़ में हैडमास्टर पद पर तैनात थे। मंगलवार सुबह 11 बजे करीब वह अन्य दिनों की तरह कक्षा में थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह गिर पड़े। आनन-फानन में स्टाफ के लोग सुरेश सिंह को मथुरा के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...