बलिया, जुलाई 19 -- बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के मैरीटार गांव में स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक और दो सहायक अध्यापिकाओं के विवाद के मामले में जांच के लिए बीएसए ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एबीएसए (बांसडीह) अनूप त्रिपाठी तथा एबीएसए (नगरा) आरके सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। तीन कार्य दिवस में जांच कर रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में हाजिरी को लेकर सहायक अध्यापिकाओं ने प्रधानाध्यापक से विवाद किया था। मौके पर पुलिस भी बुला ली थी। उनके हस्तक्षेप से मामला शांत हो सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...