चंदौली, दिसम्बर 19 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भिसौड़ी में गुरुवार की सुबह प्रार्थना के बाद किसी बात को लेकर और प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच किसी बात को लेकर आपस मे तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जिससे पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर बीएसए सचिन कुमार और बीईओ मौके पर पहुंचे। विवाद के संबंध में जानकारी हासिल कर हेडमास्टर और सहायक अध्यापक सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक के ठीक से विद्यालय का संचालन नहीं करने पर बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय भिसौड़ी में विवाद के बाद प्रधानाध्यापिका सुचिता ने आरोप लगाया कि वह विद्यालय में प्रार्थना सभा होने के बाद राष्ट्रगान के समय सहायक अध...