कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- मंझनपुर कोतवाली के मलाक पिंजरी प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर और महिला अनुदेशक को गांव के ही दबंग ने फोन पर गाली-गलौज दी। दोनों को जाति से संबोधित करते हुए धमकी दी। आडियो वायरल हुआ तो आक्रोश फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अनुदेशक की तहरीर पर केस दर्ज करा दिया है। प्राथमिक विद्यालय मलाक पिंजरी में हाल ही में अनुदेशक के पद के लिए भर्ती हुई थी। गांव की तीन महिलाओं ने आवेदन किया था। इस पद के लिए गांव की ही सुशीला देवी का चयन हुआ। अनुदेशक का पद सुशीला को मिलने से गांव के ही अवधेश कुमार पांडेय ने सोमवार की रात हेड मास्टर अखिलेश सिंह को फोन लगाया और जमकर गाली-गलौज की। साथ ही सुशीला देवी को भी गाली दी। इतना ही नहीं दोनों जाति से संबोधित करते हुए टिप्पणी की। इसका आडियो वायरल हो गया। हालांकि 'हिन्दुस्तान अखबार...