नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में एक साल के बाद डायलिसिस सुविधा फिर शुरू हो गई है। टेंडर खत्म होने के कारण यह सुविधा पिछले एक साल से बंद थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण ने बताया कि इस सेंटर से मरीजों को काफी राहत मिलती थी, इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर दोबारा शुरू किया गया। यह सुविधा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित की जा रही है, जिसमें प्रति मरीज डायलिसिस के लिए मात्र 1048 रुपये लिए जाते हैं। निजी अस्पतालों में डायलिसिस की लागत 4000 रुपये से अधिक है। अस्पताल में रोजाना 58 से 60 मरीज डायलिसिस के लिए आते हैं। विशेष रूप से हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस कदम से आम वर्ग के मरीजों को सस्ती ...