आशीष श्रीवास्तव, जून 10 -- रेल राज्य मंत्री के पीए के पैड पर कोटा आवंटन और उसी कोटा के लिए एजेंट द्वारा पैसा वसूलने के मामले में रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। मामले की जांच के साथ ही अब हर ट्रेन में आवंटित कोटे की जांच चल टिकट परीक्षकों द्वारा की जाएगी। पकड़े जाने पर कोटा आवंटित कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीटीई रैंडम एचओ कोटा से आवंटित सीट के यात्री पर जाकर उनसे कोटा आवंटित कराने वाले के बारे में जानकारी करेंगे। इस तरह के गड़बड़झाले में रेलवे को कुछ रेलकर्मियों पर संदेह है। ऐसे में अब रेलवे की जांच टीम इस पहलू को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह का मामला प्रकाश में आने के बाद गोरखपुर के कोटा सेल में किसी अधिकृत कर्मचारियों को छोड़ रेलवे के भी किसी बाहरी कर्मचारी या अधिकारी का प्रवेश वर्जित कर दिया गय...