गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत कांडी प्रखंड के हेठार इलाका में कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी खेतों में भर गया है। उक्त इलाके में अबतक तीसरी पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है। खेतों में पानी घुसने से स्थानीय किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इलाके में धान, मक्का और दलहन जैसी मुख्य फसलों के खेत पानी में भर जाने से ग्रामीणों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। खेतों में महीनों की मेहनत पलक झपकते ही बर्बाद हो जाने से किसान मायूस और हताश हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह तीसरी बार है जब कुछ ही महीनों के भीतर बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ा है। कई गांवों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। खेतों में जमा पानी की वजह से न केवल फसलें नष्ट हो रही हैं, बल्कि मवेशियों के चारे की भी भारी कमी हो गई है। लोग बताते हैं कि अगर तत्काल राह...