हजारीबाग, अगस्त 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े उभर आए हैं। बारिश में इस सड़क पर चलना ग्रामीणों को दूभर हो गया है। सड़क की इस बदहाली से तंग आकर शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बारिश के पानी से भरे सड़क के कीचड़युक्त गड्ढ़ों में धनरोपनी कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने धनरोपनी के माध्यम से न सिर्फ बदहाल सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताई बल्कि जनप्रतिनिधियों का भी विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 522 के अलपीटो से हेठली बोदरा गांव की दूरी दो किमी है। यह कच्ची सड़क कोनार नहर के सर्विस रोड़ से होकर गुजरी है। बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति काफी बिगड़ गई है। फोर व्हीलर और बाइक से आवागमन की बात तो दूर पैदल चलना भी इस सड़क पर खतरे को...