दुमका, नवम्बर 11 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बरमसिया पंचायत के हेठभेलवा गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लेकर सोमवार को हेठभेलवा में स्थित यू एम एस हेठभेलवा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह चयन समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गांव के बहू होनी चाहिए, बाहुल्य वर्ग से होना चाहिए तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिला का ही आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन किया जाएगा। मौके पर सेविका पद के लिए कुल दो उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किए। मनोदी मुर्मू और प्रशिला हांसदा दोनों में से मनोदी मुर्मू का उच्च शिक्षा एवं कुल 25 अंक मिला। वहीं प्रशिला हांसदा को 21 अंक मिला। आमसभा में उपस्...