गिरडीह, अक्टूबर 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरैया पंचायत के हेठनगर में मंगलवार की रात एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख रुपए नगदी सहित लगभग 4 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। घर के मालिक ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी है। बताया जाता है कि हेठनगर निवासी विजय कुमार बरनवाल घर बंद कर अपने परिवार के साथ छठ मनाने अपने साढ़ू के घर बोकारो थर्मल गए थे। बुधवार को जब घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख एक परिचित ने उसे फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद जब विजय घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार सहित सभी कमरों के दरवाजे पर लगे सभी ताले को तोड़ा गया है। घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। साथ ही घर में रखे 2 लाख रुपए नगद, सोने का एक चेन, एक हार, दो झुमका, एक नथ, पांच अंगूठी, चांदी के...