मऊ, मार्च 19 -- मऊ। हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन में मंगलवार को कासगंज जेल से विधायक अब्बास अंसारी की वीसी के माध्यम से पेशी कराई गई। हेट स्पीच मामले में फाइनल बहस होनी थी, लेकिन अपरान्ह बाद अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण बहस पूरी नहीं हो सकी। एमपी/एमएलए मामलों के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर केपी सिंह ने दोनों मामलों में पेशी के लिए अगली तिथि 19 मार्च मुकर्रर किया। बीते विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी। मंगलवार को एमपी/एमएलए मामलों के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर केपी सिंह की अद...