मऊ, जुलाई 26 -- मऊ। मऊ सदर के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में शुक्रवार को मऊ कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान एमपी/एमएलए के अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त 2025 की तिथि मुकर्रर की। बीते विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दौरान 3 मार्च 2022 को सदर विधानसभा क्षेत्र सीट से सुभासपा के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी चुनाव लड़ रहे थे। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा में आयोजित जनसभा के दौरान मंच से ही अधिकारियों को सबक सिखाने की धमकी दिया गया था। मामले में अभियोजन की तरफ से एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें विधायक अंसारी समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने विवेचना में सदर...