मऊ, जून 25 -- मऊ। हेट स्पीच मामले में हुई सजा के खिलाफ अब्बास की तरफ से दाखिल अपील पर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट राजीव कुमार वत्स की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में अभियोजन की तरफ से सरकारी अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल की। वहीं, अब्बास की तरफ से उनके अधिवक्ता द्वारा मामले में बहस शुरू की गई, जो पूरी नहीं हो सकी। मामले में पूर्व विधायक अब्बास अंसारी स्वयं कोर्ट में फिजिकली पेश हुए। वहीं, कोर्ट ने वादी गंगा राम बिंद को कोर्ट में पेश होने के लिए पुन: नोटिस जारी किया। मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 जून की तिथि मुकर्रर की। हेट स्पीच मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 31 मई को सजा सुनाई थी, सजा के बाद एक जून को अब्बास की विधान सभा सदस्यता रद्द हो गई थी। बीते विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दौरान तीन मार्च 2022 को सदर विधानसभा क्षेत्र...