मऊ, मई 9 -- मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में बहस के लिए गुरुवार को तिथि नियत की गई थी, लेकिन आरोपी के अधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की बात बताई गई। कोर्ट ने मामले में बहस के लिए 9 मई नियत की गई। बीते विधान सभा चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी। गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में बहस के लिए तिथि नियत किया गया था। इस दौरान आरोपी के अधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की बात बताया गया। एमपी/एमएलए कोर्ट ने मामले मे...