बेंगलुरु, दिसम्बर 18 -- प्रदेश में हेट स्पीच और हेट क्राइम को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार ने खास कदम उठाया है। इसके लिए विधानसभा में बिल पारित हो गया है। इस दौरान भाजपा विधायकों ने काफी हंगामा किया। राज्य विधानसभा में हेट स्पीच विधेयक पर बोलते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहाकि हेट क्राइम के अपराधी को कम से एक साल की एक साल की जेल होगी। यह सजा सात साल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है। साथ ही 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगेगा। इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति बार-बार अपराध करता है (दो या तीन बार), तो सजा को बढ़ाकर दो साल और जुर्माना एक लाख रुपए कर दिया जाएगा।इसके साथ ही कर्नाटक के गृहमंत्री ने एक संशोधन की तरफ भी ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि पहले यह कहा गया था कि सजा की अवधि दस साल तक हो सकती है। मैं इसे हटा रहा हूं। सात साल पर्याप्त...