मऊ, मार्च 12 -- मऊ। हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंगलवार को कासगंज जेल से विधायक अब्बास अंसारी की वीसी के माध्यम से पेशी कराई गई। हेट स्पीच में आरोपी की तरफ से उनके अधिवक्ता ने बहस किया, लेकिन बहस पूरी नहीं हो सका। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह ने बहस पूरा करने के लिए 12 मार्च की तिथि मुकर्रर की। वहीं, आचार संहिता उल्लंघन मामले में 18 मार्च अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की। बीते विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी। मंगलवार को हेट स्पीच मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण...