नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- डूटा ने भी किया विरोध नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हायर एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (हेकी) बिल का विरोध किया है। शीतकालीन सत्र में यह बिल आने की संभावना है। डीयू के पूर्व डूटा अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्र ने एक प्रेसवार्ता कर सोमवार को कहा कि हम मांग करते हैं कि इस बिल में क्या है उसे पटल पर रखने से पहले सार्वजनिक किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयार किया गया यह प्रारूप शिक्षा को निजीकरण की दिशा में ढकेलने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हेकी न केवल यूजीसी एक्ट 1956 को समाप्त कर देगा, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की उस मंशा को लागू करेगा जिसमें विनियमन और फंडिंग को अलग कर उच्च शिक्षा को प्रतिस्पर्धी बाजार के हवाले करने की तैयारी है...