सराईकेला, सितम्बर 14 -- सरायकेला। हेंसल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में बजरंगबली पूजा समिति के द्वारा 24वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान बजरंगबली और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में सबसे श्रेष्ठ दान है, क्योंकि एक यूनिट रक्त से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता, बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 24 वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए समिति की सराहना की। आयोजन समिति ने बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया और रक्तदाताओं को भविष्य मे...