सराईकेला, सितम्बर 13 -- राजनगर । राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार में 14 सितंबर, रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में 24वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर बजरंगबली पूजा कमेटी ने बैठक की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा और रक्तदाताओं को भविष्य में कभी भी रक्त की आवश्यकता होने पर तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार ने जानकारी दी कि इस शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को भविष्य में कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक में आनंद साहू, मनबोध गोप, निरंजन खंडायत, उत्तम महाकुड़, देवाशीष पटनायक, जोरासिंघ साहू, विशेय प्रधान, जा...