घाटशिला, नवम्बर 29 -- पोटका,संवाददाता। प्रखंड के हेंसलबील पंचायत में मनरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला के उपायुक्त को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अप्रैल माह 2025 में पंचायत के छोटा सिगदी और बड़ा सिगदी गांव के सरला सरदार,पेमला सरदार व संजीवन सरदार के खेतों में मेड़बन्दी का काम मनरेगा योजना से जाब कार्डधारकों ने काम किया, लेकिन महीनों बाद भी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिला, जबकि बिना काम किए मजदूरों को मजदूरी भुगतान कराया गया। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए। शिकायत पत्र में गौतम मंडल, हरेकृष्ण सरदार, रेसंती सरदार, देवशरण सरदार, वैशाखी सरदार, सिमती सरदार, सबिता कुमारी सिंह के हस्ताक्षर दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...