घाटशिला, अप्रैल 27 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी गांव में पं. रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्व विद्यालय खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस विश्व विद्यालय को बनाने को लेकर 35 एकड़ जमीन में से 29 एकड़ जमीन मिल गयी है, बाकी के छह एकड़ जमीन देने को लेकर उद्योग सचिव ने जमशेदपुर के डीसी को पत्र भेजकर जियाडा ने जो उद्योग लगाने के लिए जमीन गंगा इंजीनियरिंग को दिया था, वह उद्योग नहीं लगा पायी, इसलिए उस जमीन को वापस कर पं. रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्व विद्यालय को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है। इस जमीन के मिलने के साथ ही कॉलेज के निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया जायेगा। उक्त बातें शनिवार को गालूडीह के एक रिसोर्ट में संवाददाता सम्मेलन के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही। उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के बनने के साथ-साथ इस...