चक्रधरपुर, अगस्त 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के हेंडेकुली इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं, नक्सलियों द्वारा लगाये आईईडी की चपेट में आने से शुक्रवार को कोबरा 209 का दो जवान घायल होने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा विशेष सर्तकता बरती जा रही है और इलाकों में बीडीएस टीम की मदद से आस पास के ईलाकों में सर्च किया जा रहा है, ताकि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये आईईडी को नष्ट किया जा सकें। बता दें कि सारंडा और कोल्हन जंगल के ईलाकों में कई बड़े नक्सली सक्रिय होने और नक्सलियों द्वारा गोलाबारुद छिपा कर रखने की सूचना के बाद सात अगस्त के जराईकेला और छोटानागरा थाान क्षेत्र के सीमावर्ती ईलाकों में सर्च अभियान शुरु किया गया है। सर्च अभियान के दौरान स...