अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में अवधी व उर्दू के शायर बेकल उत्साही के 97वें जन्मदिवस पर हंसवर स्थित चौक में राशिद अनवर के संरक्षण तथा सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान के संचालन में आयोजित हुआ। हकीम असलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके शायर व गीत गजलों को याद किया गया। कुमैल सिद्दीकी ने कहा कि बेकल हिंदी के उन गिने चुने काव्य-शिल्पियों में हैं, जिनकी रचनाएं हृदय से निकलती हैं और हृदय में घर कर जाती हैं। शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि बेकल उत्साही का दिल अवध का है और अवधी उसकी धड़कन है। हिंदी उनके लिए बहार है तो उर्दू बसंत है। राशिद अनवर ने कहा कि बेकल उत्साही ने अपने समय के नए ढर्रे पर अवधी कविता को साधने की कोशिश की ...