नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन्स के सहयोग से फोर्टिस अस्पताल में मस्तिष्क व हृदय रोग पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी की रोकथाम, पहचान व उपचार विकल्पों पर जानकारी साझा की। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शांतनु सिंघल ने कहा कि आज भी हृदय की बीमारियों को लेकर लोगों में गलतफहमियां हैं, जैसे कि केवल बुजुर्गों को ही हृदय संबंधी दिक्कत होती है। लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव और अनुवांशिक कारणों से किसी भी उम्र में हृदय रोग हो सकता है। नियमित जांच, संतुलित आहार और व्यायाम से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है। वहीं, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्ट्रोक अक्सर अचानक होता है। चेहरे का टेढ़ा होना, बोलने में तकलीफ या शरीर के किसी हिस्से में अचानक कमजोरी आना इसके शुरुआती लक्षण हैं। ऐसे संकेत ...