मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से पीड़ित 477 बच्चों का पटना में इलाज किया जाएगा। इसके लिए चार और पांच अक्टूबर को पटना में शिविर लगेगा। पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में यह जांच शिविर लगाया जाएगा। गुजरात के श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल के सहयोग से यह जांच शिविर लगाया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी जिले बच्चों के साथ उनके अभिभावक, दो आयुष चिकित्सक और फार्मासिस्ट को भी भेजेंगे। इस शिविर में मुजफ्फरपुर से 20 बच्चे भेजे जाएंगे। सबसे ज्यादा बच्चे सारण जिले से भेजे जाएंगे। नवादा जिले से एक भी बच्चे को नाम नहीं है और औरंगाबाद से मात्र एक बच्चे का नाम सूची में डाला गया है। जिन बच्चों को जन्म से ही हृदय में छेद रहता है, उनका इलाज इस शिविर म...