हरदोई, मई 2 -- हरदोई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने किशोरी का निशुल्क उपचार कराया। इसके बाद सीएमओ उसके घर पर पहुंचकर उपहार भेंट किया। आरबीएस टीम लीडर डॉ.विनोद यादव एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्ची शहर के मोहल्ला गौरी नगर निवासी आशी सैनी को चिन्हित किया। उसके हृदय का सफल ऑपरेशन केजीएमयू में 4 अप्रैल 2025 को करवाया गया। किशोरी का बहुत ही गरीब परिवार है। उसके पिता नीरज सैनी की मौत हो चुकी है। उसकी माताजी निधि सैनी मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करती हैं। आशी की उम्र 13 साल है। बच्ची को तबियत बिगड़ने लगी तभी ये बच्ची आर बी एस के टीम के संपर्क में आईं और सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद अब बिल्कुल स्वस्थ है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार, उपमुख चिकित्सा अध...