मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा हृदय रोग से पीड़ित एक बच्ची को आईजीएमएस (इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी) स्क्रीनिंग के लिये भेजा गया। आरबीएसके टीम द्वारा मंगलवार को धरहरा निवासी 4 वर्षीय राधा कुमारी को आईजीएमएस एंबुलेंस से भेजा गया। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी और आरपीएमयू रूपनारायण शर्मा ने बताया कि बाल हृदय से पीड़ित बच्ची का आईजीआईसी में स्क्रीनिंग किया जाएगा। उसके रिर्पोट के आधार पर विभाग से स्वीकृति मिलने पर ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा। ऑपरेशन में आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...