मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। डीईआईसी सेंटर मुंगेर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित धरहरा के बंगलवा निवासी दिनेश कुमार की 7 वर्षीय वैष्णवी कुमारी को ऑपरेशन के लिए शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया। पटना में 13 फरवरी को जांच के बाद वैष्णवी हृदय रोग से पीड़ित पाई गई थी, जिसका आपरेशन अहमदाबाद में कराने की बात कही गई थी। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत डीईआईसी सेंटर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को अहमदाबाद भेजा गया है। बच्ची के साथ उसकी मां तथा पिता को सरकार द्वारा उपलब्ध हवाई टिकट उपलब्ध करा दिया गया है। हवाई जहाज से बच्ची को अहमदाबाद भेजा गया। अहमदाबाद में वैष्णवी का ऑपरेशन नि:शुल्क होगा, वहां रहने और खाने का खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...