किशनगंज, फरवरी 13 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत हृदय रोग से पीड़ित 8 बच्चों को मंगलवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) पटना के लिए रवाना किया गया। वहां सभी जरूरी जांच के बाद गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गुजरात के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान, अहमदाबाद भेजा जाएगा, जहां सभी बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत मरीजों और उनके अभिभावकों के इलाज, परिवहन, रहने-खाने सहित सभी खर्चों को बिहार सरकार द्वारा पूरी तरह से वहन किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) और मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के माध्यम से जिले अब तक 40 बच्चों को सफल उपचार मिल चुका है, जिनमें से 25 बच्चों का इलाज अहमदाबाद में और...