धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित धनबाद के 15 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराई जाएगी। गिरिडीह रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से राजस्थान स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में सर्जरी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों का चयन किया है। जन्म से गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का परिवार इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। जिला स्तर पर स्क्रीनिंग के बाद बच्चों का चयन किया गया है। बच्चों की प्रारंभिक जांच और चयन के बाद सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने इको-कार्डियोग्राफी जैसी महंगी जांच करवाई, ताकि सही रूप से बीमारी का आकलन किया जा सके। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को चयनित बच्चों को गाड़ी की व्यवस्था कर गिरिडीह भेजा जाएगा, जहां मेडिकल जांच के बाद बच्चों को सर्जरी के लिए राजस्थान ले जाया ...