लखनऊ, अगस्त 18 -- -एसजीपीजीआई में संचालित हो रहा है सलोनी हार्ट सेंटर, डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ -सलोनी हार्ट सेंटर हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद का संचार कर रहा है: योगी -डेढ़ वर्ष में 300 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी, अब दूसरा चरण भी होगा शुरू लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित होगा, जो बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित है। इस अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन ने लगभग Rs.10 करोड़ का सहयोग प्रदान किया। इस राशि से सेंटर को आधुनिक उपकरणों और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में...