भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए 15 जून रविवार को तिलकामांझी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जीवन जागृति सोसाइटी, शिशु अकादमी और नारायणा हेल्थ कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इसकी जानकारी जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था बीते कई वर्षों से सैकड़ों बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन करवा चुकी है। इस बार भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह मेगा कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच के लिए अभिभावकों को पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फोन के माध्...