नैनीताल, फरवरी 27 -- नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में दो माह से हृदय रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में एक हृदयरोग विशेषज्ञ तैनात हैं जिनके पास प्रतिदिन 30 से 40 मरीज उपचार को आते थे। पर दो माह से हृदय रोग विशेषज्ञ अवकाश पर हैं। उनके स्थान पर कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अवकाश पर गए हैं संभवतः वह एक मार्च से अस्पताल आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...