हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना के तहत हृदय रोग के लक्षण वाले 18 बच्चों को बेहतर जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) भेजा गया है। आईजीआईसी के हृदय रोग विशेषज्ञ इन बच्चों की हृदय रोग की जांच करेंगे। इस जांच रिपोर्ट के आधार जिन बच्चों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी,उनका ऑपरेशन व इलाज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से नि:शुल्क किया जाएगा। यह योजना हृदय रोगियों के लिए जीवनदायनी है, जिससे गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर होगा सर्जरी आरबीएसके डीसी डॉ.शाइस्ता ने बताया कि आरबीएसके मेडिकल टीम के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान इन 18 बच्चों में हृदय रोग के लक्षण पाया गया था। इन 18 ...