रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 21 -- रैबार वेलफ़ेयर समिति एवं भारत हार्ट इंस्टिट्यूट एंड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गुप्तकाशी में एक नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 126 लोगों ने अपनी हृदय संबंधी जांच कराई और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत हार्ट इंस्टिट्यूट एंड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूर-दराज़ क्षेत्र में आकर लोगों की जांच करना सराहनीय कार्य है। ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय रहते बीमारी की पहचान संभव हो पाती है। शिविर में भारत हार्ट इंस्टिट्यूट एवं म...