भभुआ, सितम्बर 26 -- डाक्टर सहित विभिन्न तरह की जांच, वाहन किराया, भोजना-नाश्ता, आवासन पर खर्च हो जाती है एकमुश्त राशि, ढीली होती है जेब दूसरे शहर में इलाज कराने जाने पर एक दिन का खर्च लग जाता हैं 10 हजार रुपया गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक कर देते हैं हायर सेंटर रेफर 1247 में से 320 मरीज किए गए रेफर (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन के अभाव में मरीजों का उपचार प्रभावित हो रहा है। हृदय रोग के गंभीर मरीजों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक हायर सेंटर रेफर कर देते हैं। दूसरे शहर में इलाज कराने जाने पर एक दिन का खर्च तकरीबन 10 हजार रुपए लग जाता है। डाक्टर सहित विभिन्न तरह की जांच, वाहन किराया, भोजन-नाश्ता, आवासन, दवा पर अधिक पैसा खर्च होता हैं। सदर अस्पताल में पिछले नौ माह मे...