जहानाबाद, अप्रैल 24 -- मेहंदीया, एक संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में एनडीआरएफ बिहटा टीम द्वारा मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने की। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता और व्यवहारिक प्रशिक्षण आज के समय की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन में उपयोगी सिद्ध होगा। टीम ने भूकंप, आग, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में अपनाए जाने वाले बचाव एवं राहत उपायों का लाइव प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छात्रों को रक्तस्राव रोकने की तकनीक, हृदय पुनर्जीवन प्रक्रिया और साँप काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के इन हिस...