अमरोहा, जनवरी 21 -- अमरोहा, संवाददाता। सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक से बढ़ते मौतों के सिलसिले के बीच जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में महीनों से खराब पड़ी टीएमटी मशीन का मुद्दा हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से उठाया गया था। असर यह हुआ कि अस्पताल प्रशासन ने मशीन ठीक करा दी। अस्पताल में दिल संबंधी बीमारियों के मरीजों की ट्रेडमिल टेस्ट की सुविधा मिलने से अब काफी राहत मिली है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय की कार्यक्षमता जांचने वाली ट्रेडमिल टेस्ट मशीन बीते तीन महीने से खराब पड़ी थी। अस्पताल में टीएमटी जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। टीएमटी कक्ष पर ताला लटका देख सीने में दर्द और भारीपन, सांस फूलना, चक्कर आना आदि दिल संबंधी बीमारियों के मरीज जांच कराए बिना ही मायूस होकर बैरंग लौट रहे थे। वहीं ड...