बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज बस्ती में लाइफ सपोर्ट व एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त प्रो़ डॉ. संदीप साहू, डॉ़ राघेवन्द्र पांडेय व रामनेरश ने चिकित्सकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एवं एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) का प्रशिक्षण दिया। प्रो़ डॉ. संदीप साहू की टीम ने बताया आजकल भागदौड़ की जिदगी में सही खानपान की कमी व अत्यधिक मनिसक तनाव के करण युवा भी हार्ट अटैक व कर्डियक अटैक का शिकार हो रहे हैं। इमरजेंसी में किसी भी रोग से पीड़ित गंभीर मरीज आते हैं, तो तत्काल एसीएलएस की मदद से सीपीआर की प्रक्रिया कर जान बचायी जा सकती हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट की प्रक्रिया सभी लोगों को आना चाहिए, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को एसीएलएस की जानकारी होनी चाहिए। ...