मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- नगर में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब सिविल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद तकी सिद्दीकी के निधन की सूचना मिली। गुरुवार की देर रात में हृदय गति रुक जाने से उनका अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। सभी ने उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय और सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया। लोगों ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सब्र प्रदान करने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...