अररिया, अगस्त 19 -- 11 अगस्त को डीसीएलआर के द्वारा निकला गया था स्पष्टीकरण रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पचीरा पंचायत में हृदय गति रुकने से एक बीएलओ की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बीएलओ पचीरा पंचायत निवासी पंकज कुमार पोद्दार था। मृतक के भाई पिंटू कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रदीप पोद्दार न्याय मित्र था, उसे बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इधर कई दिनों से काम के प्रेसर के चलते दबाब में था। 11 अगस्त को उसपर स्पष्टीकरण भी निकाला गया था। जिसको लेकर वह परेशान रहता था। इधर सोमवार सवेरे सीने में दर्द हुआ था, इसके बाद इलाज के लिए पूर्णिया लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर मामले को लेकर बीडीओ रूबी कुमारी ने बताया कि इनपर स्पष्टीकरण डीसीएलआर के द्वारा निकाला गया था। स्पष्टीकरण का जबाब नहीं आन...