उत्तरकाशी, जुलाई 28 -- डुंडा ब्लॉक के थाती पिपली इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर सुबह मतदान करने आए 77 वर्षीय बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भाट गांव निवासी 77 वर्षीय विजय प्रसाद भट्ट सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिपली पोलिंग बूथ पर परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। कुर्सी पर बैठकर कुछ देर उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया। जैसे ही वह मतदान के लिए उठे, इसी दौरान चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डुंडा पीएचसी में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि विजय प्रसाद लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...