हाथरस, दिसम्बर 8 -- हृदय गति रुकने से दो लोगों की मौत से कोहराम। -(A) जिले में सर्दी बढ़ते ही हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ रही सोमवार को हृदय गति रूकने से दो लोगों की मौत से कोहराम हाथरसः जिले में सर्दी बढ़ते ही हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सोमवार को हृदय गति रूकने से दो लोगों की मौत हो गई। परिजन दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चंदपा के गांव गुमानपुर निवासी 35 वर्षीय शिवशंकर की सोमवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द हुआ और अचेत हो गए। यह देखकर परिजन घबरा गए और उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते ब...