समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- पूसा। प्रावि ग्रामीण प्रतिष्ठान, बिरौली में शनिवार को दशहरा, छठ आदि पर्वों में भीड़ एवं भगदड़ जैसे जोखिमों में बचाव को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल के एचएम सूर्य प्रकाश के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को भीड़ भाड़ में सावधानी बरतने की सलाह दी गई। साथ ही आपदा की स्थिति में बचाव को लेकर सीपीआर करने की प्रायोगिक जानकारी दी गई। मौके पर एचएम सूर्य प्रकाश ने कहा कि भगदड़ के दौरान ज्यादातर लोग दम घुटने से बेहोश हो जाते हैं। जिसे बड़ी घटनाओं से बचाया जा सकता है। इसके लिए सीपीआर की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। जिससे उसका उपयोग कर ऐसे लोगों को बचाया जा सकता है। इस दौरान एचएम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को सीपीआर करने का तौर तरीका बताया। उन्होंने कहा कि हृदय गति रुकने के छह मिनट बाद व्यक्त...